Daesh NewsDarshAd

Chirag Paswan के दही-चूड़ा भोज में पहुंचे Upendra Kushwaha का बड़ा बयान, CM Nitish पर कहा ये सब

News Image

चिराग पासवान के सियासी भोज में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए  में सीट बटवारा के लिए कोई परेशानी नहीं है. समय पर सब चीज हो जाएगा. नीतीश कुमार एनडीए में आएंगे या नहीं कोई नही जानता.नीतीश कुमार रात में कुछ और सोचते है दिन में कुछ और सोचते है उनके सोच पर अनुमान लगना मुस्किल है.लालू प्रसाद यादव के सियासी भोज में नीतीश कुमार को इस बार लालू प्रसाद यादव ने तिलक नहीं लगाया  इस पर हमला करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने  कहा कि हमेशा नीतीश कुमार को ही तिलक लगे ये उचित नहीं है. नीतीश कुमार के आलावा बहुत सारे लोग हैं उनको तिलक लगेगा. उनको हमेशा क्यों लगेगा. नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह ठुकरा दिए है या या उनको बनने नही दिया गया उनको  खुद मालूम है क्योंकि पूरा दाल काला है. चिराग पासवान के सियासी  भोज को लेकर चिराग ने कहा यह परंपरा रही है. हमारे पिताजी के तरफ से यह परंपरा चली आ रही है. आयोजन हर साल किया जाता है. यही  संस्कृति के बहाने राजनीतिक के सभी लोग से मिलना जुलना होता है आपस में बैठकर के तमाम चीजों पर बातचीत होती है. इसको हम सियासी भोज नहीं कहते बल्कि ये सदियों से परंपरा चली आ रही है.कहा जा सकता है की एक मुलाकात  बहाना है.अब   शुभ दिनों की शुरुआत हो रही है और यह साल भारतीय राजनीतिक के लिए महत्वपूर्ण है. देश और प्रदेश के लिए अच्छा रहेगा यह कामना है. वहीं एनडीए सीट बटवारा को लेकर के उन्होंने कहा कि बिहार में 40 सीट है सभी 40 सीटों पर हम लोगों की तैयारी है. किसको कितनी सीट मिलेगी बहुत जल्द निर्णय हो जाएगा इसमें कोई दिक्कत नहीं है.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image