Join Us On WhatsApp
BISTRO57

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा - विधानसभा चुनाव में बदलना होगा सीट शेयरिंग का फार्मूला, NDA में मचा घमासान..

Upendra Kushwaha said the seat sharing formula will have to

Desk- 2024 के लोकसभा चुनाव में काराकाट से बुरी तरह पराजित होने वाले राष्ट्रीय लोक मोर्चा के  अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा पहुंचते ही अलग तेवर में आ गए हैं. अब वे अपने सहयोगी BJP और JDU को नसीहत देने लगे हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव में हुए सीट बंटवारे को नुकसानदायक बताया है.


 दिल्ली में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में जो सीट बंटवारा हुआ उसे फार्मूले से नुकसान हुआ है.यह फार्मूला 2025 के विधानसभा में नहीं चलेगा. विधानसभा में दूसरा फार्मूला अपनाना ही पड़ेगा.

 कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव एनडीए के घटक दल मिलकर लड़ेंगे, लेकिन सीटों के बंटवारे का फार्मूला वह नहीं होगा, जो लोकसभा चुनाव में था. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग का फार्मूला सिर्फ उसी चुनाव के लिए था. विधानसभा चुनाव में अलग तरीके से सीटों का बंटवारा होगा. 

उपेन्द्र कुशवाहाके अनुसार लोकसभा के फॉर्मूला से नुकसान हुआ है. इससे एनडीए की सीटें कमी हुई . इसलिए अब इसमें सुधार होगा. कुशवाहा ने कहा- “विधानसभा और लोकसभा में सीटों के बंटवारे का फार्मूला अलग-अलग तो होता ही है. लोकसभा का जो फॉर्मूला तय हुआ था, उससे थोड़ा नुकसान हुआ है. पुराने अनुभव के आधार पर आदमी आगे करेक्ट करता है. इसलिए करेक्शन होगा. विधानसभा चुनाव में नये सिरे से बात होगी.

 वहीं उपेंद्र कुशवाहा के इस तेवर पर सीएम नीतीश की पार्टी जनता दल यू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा कि सब कुछ NDA की बैठक में तय होगा लेकिन उपेंद्र कुशवाहा जो बोल रहे हैं या उनको जो भी बात करनी है, वे NDA की बैठक में करें.  उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि फार्मूला क्या होगा आने वाला समय बताएगा. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp