पटना: बिहार की नई सरकार में नए गृह मंत्री एवं उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पटेल भवन पहुंच कर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान पुलिस मुख्यालय में उन्हें गार्ड ऑफ़ हॉनर भी दिया गया। पदभार ग्रहण करने के बाद उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए बड़ी घोषणा कर दी। उन्होंने दो टूक में कहा कि बिहार में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने राज्य में माफियाओं को भी बड़ी चेतावनी दी और कहा कि चुन चुन कर सबके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरे ऊपर बड़ा भरोसा जताया है और मैं कोशिश करूंगा कि उनके इस भरोसे पर खड़ा उतर सकूं। उन्होंने कहा कि राज्य में जितने भी माफिया हैं सबको चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज के आसपास घूमने वाले रोमियो के लिए विशेष तौर पर अभियान चलाया जायेगा। स्कूल और कॉलेज में छुट्टी के दौरान पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स की तैनाती की जाएगी और हमारी बेटियों को सुरक्षित किया जायेगा।
राज्य में पुलिस अपराधियों के खिलाफ भी विशेष अभियान चलाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। जेलों की भी पूरी निगरानी की जाएगी और अक्सर जेल में मोबाइल मिलते हैं तो वह अब नहीं मिल सकेंगे। जेल में किसी भी प्रकार का खाना बिना डॉक्टर की जांच के अब अंदर नहीं जाने दिया जायेगा। इसके बावजूद अगर इस तरह का कुछ पाया जाता है तो फिर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर भी किसी तरह की आपत्तिजनक बातें पोस्ट करने के मामले में साइबर पुलिस भी पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का सुशासन हर हाल में लागू किया जायेगा। हमारी सरकार ने अब तक करीब 400 अपराधी और माफियाओं की संपत्ति को चिह्नित किया है और कोर्ट में आवेदन दी गई है। इसी तरह से आगे भी अपराधियों की संपत्ति चिह्नित कर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। बिहार में किसी भी तरह से संगठित अपराध की घटना नहीं होने दी जाएगी और इसके लिए पुलिस पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें - अयोध्या राम मंदिर पर PM मोदी ने फहराया ध्वजा, कहा यह 'धर्म ध्वजा हमें याद दिलाएगा प्राण...'