Join Us On WhatsApp

गोपालगंज में युवक की निर्मम हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल..

Uproar after murder of youth in Gopalganj

Desk - बड़ी  खबर बिहार के गोपालगंज से जहां एसपी कोठी  के पास एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस हत्या से स्थानीय लोग काफी आक्रोशित है और उन्होंने सड़क जाम कर हंगामा किया है और आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है.


मृतक की पहचान हजियापुर कैथवलिया वार्ड-8 निवासी सावन कुमार के रूप हुई है.मिली जानकारी के अनुसार मृतक नगर थाना क्षेत्र के पुरानी चौक के पास स्थित अपनी बुआ के बेटा के मोबाइल व जेनरल स्टोर दुकान पर काम करता था. रविवार की देर रात उसे बुआ के बेटा हजियापुर मोड़ पर छोड़ कर चला गया ताकि वह अपने घर चला जाए. इसी बीच एसपी कोठी से महज सौ मीटर की दूरी पर बदमाशों ने हमला कर दिया.बदमाशों ने चाकू से युवक के गर्दन और सिर पर बार -बार वार किया. एक राहगीरों ने डायल 112 को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को तत्काल उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

 घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ हजियापुर मोड़ NH 27 के पास सड़क जाम कर दिया., जिसकी वजह से न पर लंबा जाम लग गया. जान की सूचना पर नगर थाना की पुलिस के साथ ही एसडीपीओ प्रांजल कुमार भी मौके पर पहुंचे और आंखों से तुम लोगों को समझा बूझकर शांत कराया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को डिटेन किया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp