प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने कल ही मलमास मेले का उद्घाटन किया. इस दौरान मेले में लोगों की भारी भीड़ जुटी और इसके साथ ही मनोरंजन को लेकर हर एक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. वहीं, इस मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए नर्तकियों को भी बुलाया गया. लेकिन, अब नर्तकियों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि डांसर्स एक-दूसरे से जबरदस्त भिड़ गई और यह वीडियो राजगीर मलमास मेला के अंदर लगाए गए थिएटर कैंपस का है. बताया जाता है कि, पहले दो नर्तकी के बीच आपस में विवाद हुआ और उसके बाद मारपीट की नौबत आ गई. मारपीट के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया वायरल कर दिया.
बताते चलें कि, इस बार राजगीर मलमास मेला में तीन थियेटर लगाया गया है. जिसमें 500 से भी अधिक नर्तकी को लाया गया है और नर्तकी के बीच आपस में विवाद हुआ और इसी बीच मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले में पुलिस पूरी जांच-पड़ताल कर रही है. हालांकि, मलमास मेला को कंट्रोल करने के लिए मेला थाना भी खोला गया है.