Desk:-संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)अध्यक्ष मनोज सोनी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.मनोज सोनी का कार्यकाल 2029 में समाप्त होने वाला था. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देकर अपना इस्तीफा दिया है, पर उनकी स्थिति को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. बताते चलें कि मनोज सोनी 2017 में यूपीएससी सदस्य के तौर पर ज्वाइन किया था और केंद्र की मोदी सरकार ने उन्हें 16 मई 2023 को उन्हें यूपीएससी का अध्यक्ष बनाया था. उस समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विरोध जताया था. उस समय सरकार ने राहुल गांधी की बात नहीं सुनी और ना ही मनोज सोनी ने किसी तरह का कदम उठाया था लेकिन अब मनोज सोनी ने यूपीएससी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है.