भारतीय प्रशासनिक सेवा(UPSC) का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें बिहार की बेटियों ने कमाल ही कर दिया. ना सिर्फ दूसरा स्थान बल्कि पहला स्थान भी बिहार की बेटी ने ही हासिल किया है. UPSC टॉपर इशिता किशोर भी बिहार की ही बेटी है. पटना सिटी में इशिता का परिवार रहता है. पटना ना केवल उसका पैतृक घर है बल्कि उसका ननिहाल भी पटना के गर्दनीबाग में ही है. हिंदी अखबार प्रभात खबर से खास बातचीत में इशिता के भाई नवनीत ने कहा कि उनके माता-पिता दोनों पटना के हैं. उन्होंने कहा कि उनके पिता एयरफोर्स में थे और मां भी फ़ोर्स से रिटायर हुई हैं. एयरफोर्स की नौकरी में उन्हें अलग-अलग जगहों पर काम करना पड़ा. इसी दौरान जब पिता की पोस्टिंग हैदराबाद में थी तब इशिता का जन्म हुआ था. हालांकि मां ने रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में घर ले लिया इसलिए फिलहाल इशिता मां के साथ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में रहती है. बिहार की बेटी इशिता किशोर ने UPSCमें टॉपर बन सूबे का मान बढ़ाया है। इशिता का पैतृक घर पटना सिटी में है। इशिता के पिता विंग कमांडर संजय किशोर अब इस दुनिया में नहीं है। इशिता किशोर की मां भी फोर्स से रिटायर हुई है। इशिता फिलहाल मां के साथ उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहती है। रिटायर्ड होने के बाद मां ने यहीं घर ले लिया।
मां ने दिया हौसला
इशिता किशोर ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां को दिया है। वो बताती है कि यह मेरा तीसरी कोशिश थी। दो बार में सफलता हासिल नहीं हो पाई थी । इशिता आगे बताती है कि मेरी मां ने मुझे लगातार सपोर्ट किया है। सफलता का श्रेय मेरी मां पर मेरे परिवार को जाता है।
चित्रकला में रुचि रखने वाली इशिता में दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से काम इसकी पढ़ाई की है।
स्नातक के बाद इशिता ने एक कंपनी में दो साल तक नौकरी भी की थी। उसके बाद उसने UPSC की तैयारी शुरू की।