Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान

Urja mntri vijendra yadv ka tejasvi yadv pr bda byan

मंत्री विजेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव लालू यादव पर बड़ा हमला बोला है

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कोई ज्ञान नहीं है.

 तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा कि जो विपक्ष के लोग हैं वह अपना काम करेंगे करने दीजिए

 तेजस्वी यादव के द्वारा 200 बिजली फ्री दिए जाने पर उन्होंने कहा कि पता कर लीजिए 15000 करोड़ का हम लोग बिजली पर सब्सिडी देते हैं और बंगाल यूपी से कम दर में बिजली मिलती है तेजस्वी यादव को कोई ज्ञान नहीं है

 उपेंद्र कुशवाहा के उसे ब्यान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि विधानसभा में अब नया सीट का फार्मूला लाना पड़ेगा विजेंद्र यादव ने कहा कि यह पब्लिक डिबेट का मामला नहीं है nda के बीच का मामला है

 बिहार में बढ़ते अपराध पर तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार पर लगातार हमले पर उन्होंने कहा कि जब वह पैदा हुए थे उसे समय खजाने से ही पैसे के लूट हुई थी और चारा घोटाला हुआ था. और उसी की वह प्रोडक्ट है. दुनिया में कभी इतिहास नहीं है कि खजाना से ही पैसे के लूट हो गई हो. जो तेजस्वी यादव को मां-बाप का ज्ञान देगा वही बच्चे बोलेंगे.

 अपराध पर कार्रवाई हो रही है नहीं हो रही है अपराधि पकड़े जा रहे हैं या नहीं पकड़े जा रहे हैं क्या ब्रिटेन में और अमेरिका में क्या क्राइम नहीं हो रहा है. इस देश में प्रधानमंत्री की भी हत्या हुई है इस दुनिया में राम है तो रावण भी हैं .

 लालू यादव पर बड़ा हमला कहां की उनके पिता के समय में कोई काम नहीं हुआ था तेजस्वी यादव क्या बोलेंगे रोजगार स्वास्थ्य शिक्षा की स्थिति क्या थी. को कुछ दिखाई नहीं पड़ता है. चुनाव में कितना अच्छा प्रदर्शन रहा हम लोग सबसे ज्यादा सीट जीते.

 नीतीश कुमार के द्वारा महागठबंधन में शामिल होने पर लगातार मीडिया में चर्चा पर कहा कि यह बकवास है हम लोग nda में है और nda में रहेंगे.

 तेजस्वी यादव के द्वारा यह बोले जाने पर कि हमने नीतीश कुमार का कल्याण किया कहा कि उनका कोई ज्ञान नहीं है नीतीश कुमार के कृपा से ही दो बार उपमुख्यमंत्री बने

प्रशांत किशोर के बिहार में एक्टिव होने पर उन्होंने कहा कि पिछले बार एक मुख्यमंत्री भी घूम रहे थे बिहार में क्या हो गया चुनाव में बहुत सारे लोग आते रहते हैं. परिणाम आने दीजिए देखिएगा

 स्मार्ट मीटर को लेकर उन्होंने कहा कि जो शिकायतें आ रही है उसे शिकायत का निपटारा किया जा रहा है उन्होंने कहा कि कुछ सीखने आती हैं उनका निपटारा किया जा रहा है 44 लाख लोगों को अभी तक मीटर लगाया जा चुका है अगर कठिनाई होती तो इसका बहुत गंभीर परिणाम होता है लेकिन वैसी बात नहीं है. इस देश का दुर्भाग्य है कि पहले लोग विरोध करते हैं कोई नई चीज का बाद में फिर उसको स्वीकार कर लेते हैं. दो बार रिचार्ज के सवाल पर उन्होंने कहा कि कहीं-कहीं घटना होती है उसको ठीक किया जाता है कार्रवाई होती है

 नवंबर महीने में तेजस्वी यादव के द्वारा जनता के बीच जाने पर बड़ा प्रहार किया है कहा कि जनता के बीच से वह आए हैं क्या बाप की कृपा से आए हैं. उनकी पैदाइश हुई मुख्यमंत्री आवास में. पिछले दिनों भी जनता के बीच गए थे क्या हुआ जनता के बीच जाकर क्या करेंगे



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp