Daesh NewsDarshAd

बिहार में वंदे भारत ट्रेन पर फिर पथराव, एक बोगी क्षतिग्रस्त

News Image

बिहार में एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस पर उपद्रवियों ने पथराव किया है. सासाराम में वंदे भारत पर शरारती तत्वों ने पथराव किया, जिसमें ट्रेन की एक बोगी क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर करवंदिया स्टेशन के पास आसामजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया. 

रेल पुलिस कर रही है जांच 

घटना शुक्रवार की शाम घटी है. वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत ट्रेन जैसे ही करवंदिया स्टेशन के पास से गुजरी, असामाजिक तत्वों ने ट्रेन के बोगी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसको लेकर रेल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. RPF इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा. गौरतलब है कि बिहार में वंदे भारत पर पथराव की ये पहली घटना नहीं है. साल के शुरुआत में जनवरी महीने में ही तीन हफ़्तों में वंदे भारत पर चार बार पत्थरबाजी की गई थी. लगातार हो रही पत्थरबाजी से ट्रेन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. वंदे भारत ट्रेन का निर्माण भारत में होता है और देश भर में कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ रही हैं.

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image