Daesh NewsDarshAd

बख्तियारपुर स्टेशन पर भी वंदे भारत ट्रेन का ठहराव शुरू, सांसद ने दिखाई हरी झंडी..

News Image

Bakhtiyarpur - पटना हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का बख्तियारपुर जंक्शन पर ठहराव शुरू हो गया. इस अवसर पर आज पहले दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद,नालंदा सांसद कौशलेन्द्र प्रसाद एवं बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध कुमार यादव एवं पूर्व विधायक रणविजय सिंह उर्फ़ लल्लू मुखिया ने संयुक्त रुप से  पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस गाड़ी संख्या - 22348 को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. ज्ञात हो कि रविशंकर प्रसाद अपने क्षेत्र की जनता की मांग पर कई ट्रेनों का ठहराव पूर्व में भी कराई है।

 रवि शंकर प्रसाद पटना जंक्शन से  बख्तियारपुर स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन से यात्रा की और बख्तियारपुर स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि बख्तियारपुर निवासियों की मांग पर पटना-हावड़ा गाड़ी संख्या - 22348 (वंदे भारत एक्सप्रेस) का बख्तियारपुर स्टेशन पर ठहराव आज से शुरू कर दिया गया है।आधुनिकता और आत्मनिर्भरता की प्रतीक 'वंदे भारत' एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ से क्षेत्रवासियों की आवागमन और अधिक सुगम होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, आधुनिक सुविधाओं और विगत 10 वर्ष में रेलवे के आधुनिकरण और यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने के अभूतपूर्व प्रयास ने आम जनमानस को बहुत सहूलियत मिली है।

पटना साहिब लोकसभा के बख्तियारपुर और फतुहा स्टेशन अमृत स्टेशन के अंतर्गत चयनित है। बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर अनेकों कार्य स्वीकृत है। 5.68 करोड़ से 12 मीटर चौड़ी ऊपरी पुल के निर्माण का कार्य, 13.27 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन के उन्नयन का कार्य, न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं में कमी को दूर करने एवं दिव्यांगजनों के लिए सुविधाओं का 2.55 करोड़ की लागत से कार्य होने वाले है।
इसके अलावा बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर दिव्यांगजनों के लिए प्लेटफार्म बदलने के लिए वर्तमान उपरिपुल में रैंप का प्रावधान जिसकी लागत 1.50 करोड़, बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर कैमटेक डिजाइन के अनुसार त्वरित पानी की सुविधा का प्रावधान जिसकी लागत 1.25 करोड़ और रेलवे स्टेशन पर जलापूर्ति व्यवस्था के साथ 50000 गैलन क्षमता वाले आरसीसी ओएच टैंक का प्रावधान जिसकी लागत 1.02 करोड़ है।इस मौके रेलवे के कई अधिकारी,आमजन और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 बख्तियारपुर से गौरीशंकर प्रसाद की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image