Daesh NewsDarshAd

बिहार-झारखंड के आम आदमी के लिए बन रही एक नई 'वंदे भारत', कम किराए में होगा रफ्तार वाला सफर

News Image

बिहार और झारखंड के लोगों के लिए पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन चलाई जा रही है. हालांकि अन्य ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत का किराया ज्यादा होने की वजह से अभी भी ये ट्रेन सबकी पहुंच में नहीं है. अब भारतीय रेलवे ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. ताकि देश के आमजन भी वंदे भारत का आनंद ले सकें. अब आप सोच रहे होंगे कि शायद इसका किराया कम किया जा रहा है, तो हम आपको बता दें वंदे भारत के किराए में कमी करने का फिलहाल रेलवे का कोई प्लान नहीं है. रेलवे आम आदमी के सफर के लिए वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी कर रहा है. सब कुछ ठीक रहा तो लोकसभा चुनाव से पहले जनता को वंदे साधारण की सौगात मिल सकती है. पटना और रांची के बीच ये कब चलेगी, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन भी वंदे भारत के रूट पर चलेगी.

वंदे भारत और वंदे साधारण में क्या अंतर?

अब सवाल उठ रहा होगा कि ये वंदे साधारण एक्सप्रेस क्या है? इसमें और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में क्या अंतर है? कुछ ऐसी सवालों का जवाब रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिया है. नाम न छापने की शर्त पर रेलवे अधिकारी ने बताया कि वंदे भारत और वंदे साधारण एक्सप्रेस में वही अंतर होगा जो शताब्दी और जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में होता है. तेज गति से दौड़ने वाली जन शताब्दी का किराया शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से कम होता है. उसी तरह वंदे साधारण एक्सप्रेस का भी किराया कम होगा. ये वंदे भारत का कम किराए वाला संस्करण होगा.

पटना-रांची वंदे भारत में कितना है किराया?

पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए को लेकर रेलवे ने जून महीने में फेयर चार्ट जारी किया था. रेलवे ने किलोमीटर की दूरी के आधार पर एक्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) और चेयर कार (सीसी) का किराया तय किया. फेयर चार्ट के मुताबिक, पटना से रांची तक का भोजन के साथ एक्जीक्यूटिव क्लास में प्रति यात्री 1930 रुपये और बिना भोजन के 1760 रुपये प्रति यात्री तय किया गया.

वहीं, चेयर कार का किराया प्रति यात्री भोजन के साथ 1025 रुपये और बिना भोजन के 890 रुपये रखा गया है. जबकि रांची से पटना तक का ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ ईसी टिकट का किराया 2110 रुपये तय किया गया है. इसके अलावा चेयर कार का किराया प्रति यात्री ब्रेकफास्ट और डिनर के साथ 1175 रुपये तय किया है. ये किराया बिना भोजन के 887 रुपये है.

गरीबों के लिए बन रही है वंदे साधारण

अगले साल ही आम चुनाव होना है तो गरीबों का जिक्र कुछ ज्यादा ही होने लगा है. अब गरीबों के लिए वंदे भारत का इकॉनोमिक वर्जन वंदे साधारण तैयार किया जा रहा है. रेलवे के आधिकारिक सूत्र बताते हैं इस ट्रेन के बनाने की प्रक्रिया इंटेग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई में शुरू हो चुकी है. इसे अगले कुछ महीने में तैयार कर लिया जाएगा. इसमें सभी सेंकेंड क्लास के डिब्बे होंगे. इसलिए इसका किराया भी कम रहने का कयास लगाया जा रहा है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image