Join Us On WhatsApp
BISTRO57

वाणिज्य कर विभाग ने बड़ी योजना टैक्स पेई को देने जा रही है

Vanijy kar vibhag ne bdi yojna taiks pei ko dene ja rhi hai

वाणिज्य कर विभाग ने लोगों को जीएसटी को लेकर बड़ी राहत दे दी है 

 जिन व्यापारियों के यहां टैक्स है और वह काफी है वह नहीं दे पा रहे हैं तो उनके सेटलमेंट के लिए एक योजना लाई है वह विभाग से संपर्क कर सकते हैं और उसे योजना का लाभ उठा सकते हैं.

बाणिज्य कर विभाग ने इस साल 2024 25 के लिए 42000 करोड़ रूपया का टैक्स का लगा रखा है और अगस्त तक 17000 करोड़ का वसूली भी हो चुका है 

 और संभावना है कि यह लक्ष्य पूरा कर दिया जाएगा.

 फर्जी चालान को लेकर विभाग ने एक नया सिस्टमैटिक यूनिट की तैयारी की है और उसे सिस्टमैटिक ढंग से पकड़ा जा सकेगा.  विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा कि इसको लेकर तैयारियां चल रही है और फर्जी चालान जो करेंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp