Join Us On WhatsApp
BISTRO57

PM मोदी के जन्मदिन पर दरभंगा में वैदिक मंत्रोच्चार का पाठ..

Vedic chanting in Darbhanga on PM Modi's birthday

Darbhanga - देश के प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी का 74 वां जन्मदिन दरभंगा में अनोखे अंदाज में धूमधाम से मनाया गया.यहां के अलीनगर विधानसभा के तारडीह प्रखण्ड के लगमा स्थित जगदीश नारायण ब्रह्मचर्य आश्रम के गुरुकुल में 111 वैदिक बटुको के द्वारा स्वास्तिक वाचन, वेदोच्चारण मंत्र का पाठ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई.
.यहां 111 वटुक को भोजन भी कराया गया.

यह प्रक्रिया ब्रह्म मुहूर्त में उठकर तैयार होकर वंदना, आरती-हवन से आरम्भ हुआ.इस मौके पर सभी बटुकों ने प्रधानमंत्री मोदी जुग जुग जिबु के नारा लगाकर आशीर्वाद भी दिया.
इस अवसर पर दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर एवं जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह समेत कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.


दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp