पटना: उप राष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन आज बिहार दौरा पर आयेंगे। उप राष्ट्रपति भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती समारोह में शामिल होने के लिए बिहार आ रहे हैं। बिहार आगमन के बाद वे सिताब दियारा में स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक आवास पर जाएंगे।
अपने दौरा के दौरान उप राष्ट्रपति जेपी राष्ट्रीय स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे साथ ही लोकनायक स्मृति भवन एवं पुस्तकालय का अवलोकन करेंगे। उप राष्ट्रपति के बिहार आगमन की सारी प्रशासनिक तैयारी कर ली गई है।