Join Us On WhatsApp

वीडियो बनाकर युवक ने की खुदकुशी, दोस्त पर लगाया परिवार तोड़ने का आरोप...

पटना सिटी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां मेंहदीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ओम कुमार के रूप में हुई है।

Video banakar yuvak ne ki khudkushi, dost par lagaya parivaa
वीडियो बनाकर युवक ने की खुदकुशी- फोटो : Darsh News

Patna City : पटना सिटी से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां मेंहदीगंज थाना क्षेत्र में एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ओम कुमार के रूप में हुई है, जो पेशे से एक इलेक्ट्रिक मिस्त्री था। आत्महत्या करने से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने अपने करीबी दोस्त पर पारिवारिक तनाव और घर तोड़वाने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि, वीडियो में ओम कुमार ने बताया कि उसका दोस्त ही उसकी पारिवारिक जीबन की बर्बादी का जिम्मेदार है। इसके बाद उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के बाद मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है और दावा किया है कि, यह सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश हो सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना को लेकर जांच की जा रही है। मेंहदीगंज थाना पुलिस मृतक के मोबाइल, वीडियो फुटेज और परिवार वालों के बयान के आधार पर जांच में जुट गई है।


पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp