Daesh NewsDarshAd

बगहा के ठकराहा में राजस्वकर्मी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल..

News Image

Bagaha- जमीन सर्वे के बहाने बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कर्मियों की तरफ से विभिन्न कागजात के एवज में पैसों के लेनदेन का खेल बदस्तूर जारी है. ताज़ा मामला पश्चिम पांच चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल के ठकराहा अंचल कार्यालय का है, जहां राजस्वकर्मी जगई राम को खुलेआम रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति अपने भूमि दस्तावेज़ से जुड़े काम के लिए कार्यालय पहुंचता है और कर्मचारी से बातचीत करता है। बातचीत के दौरान, जगई राम "माल द, माल द" कहते हुए 500 रुपये की मांग करते हैं। जब व्यक्ति ने 100 रुपये देने की कोशिश की, तो इसे मना कर दिया गया। लेकिन बाद में वही 100 रुपये स्वीकार कर लिए गए। इसके बाद, और भी पैसे की मांग की गई, जिसके बाद व्यक्ति ने 100 रुपये और दिए जो साहब बड़े आराम से अपने जेब में रखते हुए काम करने का आश्वासन दिया.
आवेदनकर्ता ने कर्मचारी को दही खिलाने की बात कही, जिस पर कर्मचारी सहमति जताते हुए हंसी में शामिल हो गए।वीडियो के अंत में जगई राम कुछ नंबर नोट कराते हैं और व्यक्ति को निर्देश देते हैं कि "ऑफिस में जाकर कहिए कि हाकीम ने भेजा है।"
इस सम्बन्ध में  ठकराहा अंचल के सीओ सुमित राज ने कहा कि इस वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जाएगी और अगर वीडियो सही पाया गया तो दोषी कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाहर से अजय शर्मा की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image