गया जी: गया जी में CRPF के एक रिटायर्ड जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा रहा है कि कुछ लोग हाथों में लाठी डंडे लेकर एक बुजुर्ग की पिटाई कर रहे हैं वहीं बुजुर्ग लोगों के चंगुल से छूट कर भागने की कोशिश में लगे हैं। घटना के संबंध में पीड़ित के परिजनों ने बताया कि अवैध अतिक्रमण और कब्ज़ा का विरोध करने पर दबंग लोगों ने मारपीट की है। घटना को लेकर पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर भी कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। घटना गया जी के वजीरगंज थाना क्षेत्र के तपोवन वजीरगंज मार्ग पर स्थित बिच्छा हाई स्कूल के समीप की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पीड़ित 72 वर्षीय रिटायर्ड CRPF जवान अर्जुन प्रसाद बिंदु के घर के सामने सड़क और नाले की जमीन पर कुछ दबंग लोग अपना घर बना रहे हैं जिसका विरोध पीड़ित ने किया।
यह भी पढ़ें - मंत्री श्रवण कुमार एक बार फिर बने भीड़ का शिकार, अब सहरसा में...
दबंगों ने जब उनकी बात नहीं सुनी तो पीड़ित ने अंचलाधिकारी को मामले की जांच और कार्रवाई के ली आवेदन दिया जिसके बाद दबंगों ने उनकी लाठी डंडे से पिटाई कर दी। पिटाई से रिटायर्ड CRPF जवान घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। परिजन ने बताया कि बीते 3 सितंबर को दबंगों ने बेरहमी से उनकी पिटाई की जिसके बाद उनका इलाज कराया गया वहीँ पुलिस में शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। परिजनों ने कहा कि 3 सितंबर की घटना के मामले में दुबारा जब 7 सितंबर को थाना में शिकायत दर्ज कराई गई तब पुलिस ने मामला दर्ज किया लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। अब पीड़ित ने गया जी के एसएसपी से मिल कर सुरक्षा और कार्रवाई की गुहार लगाया है।
यह भी पढ़ें - 'बिहार में अपराधी 'सम्राट और विजय हो चुके हैं', तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम की योग्यता पर ही उठा दिया सवाल...
गया जी से मनीष कुमार की रिपोर्ट