Daesh NewsDarshAd

बिना सीट बेल्ट लगाये CM नीतीश का वीडियो वायरल, BJP ने किया कटाक्ष

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों फुल एक्टिव मोड में हैं. दरअसल, मानसून के सक्रीय होने के कारण लगातार बारिश हो रही है जिसके बाद नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी गई. बात करें राजधानी पटना की तो यहां भी गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसका जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे थे. लेकिन, इसी दौरान उनका गाड़ी में बिना सीट बेल्ट लगाये बैठने का वीडियो वायरल हो गया. वहीं, इस वीडियो को लेकर अब सियासत में हलचल शुरू हो गई है. 

दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर कटाक्ष कर दिया है. अरविंद सिंह का कहना है कि, नीतीश कुमार पुल-पुलियों का निरीक्षण करें, बिहार का दौरा करें लेकिन कम से कम सीट बेल्ट लगा लीजिए. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर का जिक्र करते हुए कहा कि जब बाबा बागेश्वर पटना आये थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं लगाया था तो उनका चालान काट लिया गया. लेकिन, यह कैसा कैमरा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चालान नहीं काट रहा और सिर्फ आम लोगों का काट रहा. 

बता दें कि, राजधानी पटना ट्रैफिक नियम इन दिनों पूरी तरह से कड़े हो गए हैं. हर एक चौक-चौराहे पर कैमरा लगा दिया गया है, जिससे हर कोई इंसान अगर सड़क पर है तो वह कैमरे की नजर में रहेगा. किसी भी तरह के ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर अच्छा-खासा चालान भी काटा जा रहा है. इस बीच सीएम नीतीश कुमार बिना सीट बेल्ट लगाये वीडियो वायरल हो रहा. सीट बेल्ट नहीं लगाने के बावजूद उनका चालान नहीं काटा गया. हालांकि, दर्श न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क मार्ग से पटना के आसपास गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का जायजा लिया था. मुख्यमंत्री ने अटल पथ होते हुये जे.पी. गंगा पथ से रानी घाट पहुंचे जहां उन्होंने गंगा नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि का जायजा लिया. जे.पी. गंगा पथ पर रानी घाट से पैदल चलते हुए मुख्यमंत्री ने पटना लॉ कॉलेज गंगा घाट, गोलकपुर बालू घाट, बहरवा घाट एवं गांधी घाट के आसपास के इलाकों में गंगा नदी के जलस्तर की स्थिति को देखा और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image