बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने कहा है कि अध्यक्ष के खिलाफ चुकी अविश्वास प्रस्ताव आ गया है इसलिए नियम के तहत उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए लेकिन पिछले विधानसभा में अध्यक्ष ने एक नई परंपरा की शुरुआत की तो हो सकता है वह भी जाएंगे और अपनी बात बताएंगे अब बताने के बाद फिर वह वहां से चले जाएंगे अगर ऐसा नहीं होता है तो जो नियम होगा उसे नियम के अनुसार काम किया जाएगा उन्होंने स्पष्ट कहा कि निश्चित तौर पर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आता है उसे आसन पर बैठने का नियम नहीं है लेकिन पिछले विधानसभा में यह नियम टूट चुका है इसलिए यह भी जाएंगे और विधानसभा के सदस्यों को संबोधित करने के बाद निकल जाएंगे लेकिन अगर उसके आगे भी अगर कुछ होता है तो निश्चित तौर पर बिहार विधानसभा के सदस्य उनके खिलाफ वोटिंग भी करेंगे