मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी,ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की।इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय कुमार चैधरी ने कहा कि बिहार सरकार आशान्वित है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट आरक्षण में बढ़ोतरी के मामलें पर पूरी सुनवाई कर हमारे पक्ष में फैसला देगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जातीय गणना कराकर दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के बढ़े हुए जनसंख्या के अनुरूप आरक्षण की सीमा में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया। हमारी सरकार ने आरक्षण की सीमा बढ़ाने का समुचित आधार दिया है, जनसंख्या के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक आँकड़े भी सरकार ने उपलब्ध कराएं हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जनता दल (यू0) के प्रति जनता का झुकाव देखकर विपक्ष पूरी तरह से विचलित है और केवल अपना क्रेडिट स्कोर करने के लिए मीडिया में बयानबाजी कर रहा है। विजय कुमार चैधरी ने बार-बार हो रही रेल हादसों पर दुख जताया और चिंता जाहिर की। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं रेलमंत्री इस विषय पर बेहद गंभीर है और जल्द ही इसके रोकथाम हेतु जरूरी उपाय किए जाएंगे।