बिहार में एनडीए की सरकार बनने और सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के उप मुख्यमंत्री बनने और प्रेम कुमार के मंत्री बनने के भाजपा में खुशियों की लहर है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से धन्यवाद सम्मान संकल्प समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार को सम्मानित किया गया साथ ही साथ राम मंदिर बनाने के लिए और कर्पूरी ठाकुर और लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भी मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी से मैंने राजनीती सीखी, राम जी के लिए रथ यात्रा निकला था.
कर्पूरी ठाकुर और आडवाणी जी को भारत रत्न देकर सम्मान किया गया है. अवसर वादी वंशीवादी और सत्ता मे सोने का चमच्च लेकर आ गए. बिहार का इतिहास लोकतंत्र का जीता जगता उदाहरण था. बिहार मे सत्ता के लिए किसने बिहार को रक्त रंजीत किया.