Daesh NewsDarshAd

पथ निर्माण विभाग ने संबंधित अभियंताओं के लिए किया प्रशिक्षण का आयोजन

News Image

पथनिर्माण विभाग की ओर से बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड सभागार में विभाग से जुड़े अभियंताओं के लिए EPC (इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) मोड पर एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन और समापन सूबे के उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा किया गया । इस दौरान अभियंताओं को संबोधित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि इस प्रशिक्षण के आयोजन के पीछे विभाग की मंशा यह थी कि किसी भी योजना के क्रियान्वयन के बिल्कुल शुरुआत से लेकर उसके पूरे होने तक और निर्माण के बाद  निर्मित अवसंरचना के अनुरक्षण को सुनिश्चित किया जा सके ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि पथ निर्माण से जुड़े जाने-माने विशेषज्ञों के अनुभव और ज्ञान का लाभ लेकर अभियंता तयशुदा मानक प्रकियाओं का सही अनुपालन कर पाने में समर्थ होंगे । श्री सिन्हा ने कहा कि सरकारें आएंगी और जाएंगी, विभाग का नेतृत्व करने वाले मंत्री, अधिकारी और इंजीनियर भी बदलते रहेंगे लेकिन निर्मित ढांचे लंबे समय तक रहते हैं । वही हमारे पीछे हमारी सोच, निष्ठा और प्रतिबद्धता की निशानी होते हैं । इसलिये जो भी अवसंरचना विकसित हो वह ऐसी हो जिसके लिए लोग हमें सकारात्मक रूप में याद करें ।प्रशिक्षण कार्यशाला में माननीय उपमुख्यमंत्री के साथ, विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री प्रत्यय अमृत, सचिव श्री संदीप पुडालकुट्टी, विशेष सचिव श्री शीर्षत कपिल भी मौजूद थे ।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image