Daesh NewsDarshAd

उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

News Image

राज्य में कई नदियों के जलस्तर में लगातार हुई वृद्धि को उप मुख्यमंत्री-सह- पथ निर्माण मंत्री, विजय कुमार सिन्हा ने गंभीरता से लिया है और विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा भी की है।विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि कई स्थानों पर नदियों के जलस्तर बढ़ने से पथों पर पानी आ गया है, जिससे आमजनों को यातायात में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए विभागीय अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि ऐसे पथों के दोनों ओर बालू भरे बोरो को अविलंब लगाया जाय, ताकि पथों पर जल जमाव को रोका जा सके और आमजन सुचारु रुप से यातायात कर सके। आगे उन्होंने कहा कि ऐसे ही जल जमाव की सूचना पटना-बख्तियारपुर हाईवे पर होने की सूचना मिलते ही मुख्य अभियंता एवं अभियांताओं के दल के साथ मैंने स्थलीय निरीक्षण किया और समस्या के निराकरण हेतु तुरंत कार्रवाई करने का निदेश दिया।विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बरसात के दिनों में कई जिलों में ऐसी समस्याएं हो जाती है, इसके स्थायी समाधान हेतु भी एक रोड मैप तैयार करने का निदेश मैंने विभाग के वरीय पदाधिकारियों को दिया है। पथ निर्माण विभाग के अभियंता सभी जिलों में नदियों के जलस्तर पर नजर बनाये हुए है, कहीं भी समस्या होने पर शीघ्र कार्रवाई की जायेगी। विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इसका लगातार अनुश्रवण कर रहे है। आपदा प्रबंधन विभाग भी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image