Daesh NewsDarshAd

बांग्लादेश की घटना के बाद बिहार के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट:विजय चौधरी

News Image

मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चैधरी ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुचें आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की। मौके पर विधानपार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ ‘गांधी जी’ एवं पार्टी के प्रदेश महासचिव अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे।इस दौरान मंत्री विजय कुमार चैधरी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बांग्लादेश में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम को लेकर गहरी चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत सरकार पूरे मामले को गंभीरता से देख रही है और बिहार सरकार ने भी किसी तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने हेतु सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। श्री विजय कुमार चैधरी ने कहा कि बांग्लादेश भारत का पड़ोसी देश है और शुरुआती दिनों से ही हमारे बीच मधुर संबंध रहे है। हम बांग्लादेश में जल्द शांति बहाल की कामना करते हैं। साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की घटनाओं के संदर्भ में कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल को निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण और घोर निंदनीय कृत्य है।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image