Join Us On WhatsApp

24 अगस्त से बिहार विरासत ज्ञानोत्सव का शुभारंभ

Vijay on bihar virasat

बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-कला, संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आगामी 24 अगस्त से विभाग के तत्वावधान में राज्यव्यापी ' बिहार विरासत ज्ञानोत्सव कार्यक्रम' शुरू होने जा रहा है । इस कार्यक्रम का शुभारंभ गया से होगा । इस कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार विरासत यात्रा , बिहार के लोककलाकारों की प्रस्तुतियां, अंतर महाविद्यालय स्तर पर गायन, वादन और नृत्य प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं जिले के सामाजिक-सांस्कृतिक रूप से विशिष्टता प्राप्त विभूतियों को सम्मानित करने जैसे कार्यक्रम शामिल हैं ।श्री सिन्हा ने आगे बताया कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री की प्रेरणा से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा प्रयास है कि राज्य के जनसामान्य विशेष रूप से हमारे बाल-युवा पीढ़ी में अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रति अपनत्व और गौरव का भाव जगे । सामाजिक-सांस्कृतिक उन्मुखीकरण के माध्यम से हम बिहार की जनता में विरासत के साथ विकास का भाव तथा आत्मविश्वास भरना चाहते हैं । जिस गौरवशाली धरती पर हमने जन्म लिया उसने भारत के इतिहास में कितनी अहम भूमिका निभायी है, उसे आज फिर से पहचानने की ज़रूरत है ।श्री सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम कला-संस्कृति के क्षेत्र में अभिरुचि रखने वाली प्रतिभा सम्पन्न युवाओं को मंच देकर प्रोत्साहित भी करना चाहते हैं । ताकि राज्य की बहुरंगी लोक एवं शास्त्रीय कलाओं का पुनरूत्थान हो सके । यह प्रतिभाशाली युवा पीढ़ी ही भावी बिहार के ब्रांड एम्बेसडर बनकर देश और दुनिया में हमारा मान बढ़ाएंगे ।श्री सिन्हा ने कहा इस कार्यक्रम के दौरान हम बारी-बारी से राज्य के हर जिले में जाकर वहां के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और संवर्धन में जन भागीदारी को बढ़ावा देंगे । साथ ही हम लोगों को नैतिक रूप से सबल और सामाजिक रूप से जिम्मेदार परिवार के विकास के लिए भी प्रेरित करेंगे । हमारे यही सामाजिक एवं संस्कारित परिवार समरस समाज के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाएंगे ।श्री सिन्हा ने कहा कि इस कार्यक्रम की शुरुआत हम गया से इसलिए करने जा रहे हैं क्योंकि यह स्थान आधुनिक बिहार की वैश्विक पहचान का वाहक तो है ही साथ ही आदिकाल से इसकी पहचान शक्ति, भक्ति और मुक्ति की धरती के रूप में रही है । यह बिहार गौरवशाली बिहार में ज्ञान और ध्यान के सिद्ध स्थानों में से एक रहा है । गया की पवित्र धरती से इस कार्यक्रम को शुरू कर हम राज्य के हर हिस्से में जाकर बिहार के सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान से आम लोगों को जोड़कर विरासत-युक्त विकसित बिहार बनाने का आह्वान करेंगे ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp