Daesh NewsDarshAd

देश और पद की प्रतिष्ठा को भूल चुके राहुल-तेजस्वी : विजय कुमार सिन्हा

News Image

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी व बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला है।विजय सिंहा ने कहा चाहे राहुल गांधी हों या तेजस्वी यादव या फिर इनके 'इंडी जमघट' के अन्य नेता हों इनसब में दो बातें सामान्य हैं । एक तो ये सभी 'परिवारवाद के पोषक' हैं और दूसरे इन सभी में नकारात्मक राजनीति का नायक बनने की होड़ लगी है । इन्हें न अपने पद की गरिमा का खयाल है और न ही अपने देश और राज्य की छवि की चिंता है । श्री सिन्हा ने आगे कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत की सनातन संस्कृति और सोच पर सवाल उठाते हैं । चुनाव आते ही राजनीतिक फायदे के लिए उसी संस्कृति के प्रतीकों का इस्तेमाल कर स्वांग भी रचते हैं । अपनी अतार्किक बातों का वजन बढ़ाने के लिए आधारहीन रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे प्रतिष्ठित सांस्कृतिक संगठन पर सवाल उठाते हैं । जबकि स्वयं इनके परनाना ने गणतंत्र दिवस के मौके पर निकलने वाली झांकी में संघ के स्वयंसेवकों को आमंत्रित कर सम्मानित किया था । देश की बेरोजगारी पर सवाल उठाते हैं, जाति और मजहब पर आधारित विभाजन को बढ़ाने का प्रयास करते हैं । जबकि इनकी पार्टी और उसमें भी इनके पूर्वज ही सबसे लंबे समय तक सत्ता में रहे हैं । आज जब राहुल जी ये मुद्दे उठाते हैं तो उन्हें अपनी पार्टी और पुरखों का बही-खाता भी दुनिया के सामने रखना चाहिए ।श्री सिन्हा ने कहा कि हमारे प्रदेश में भी राहुल गांधी को अपना हीरो मानने वाले एक नौजवान नेता हैं । जिनकी एकमात्र पात्रता यह है कि वे दो पूर्व मुख्यमंत्री के सुपुत्र हैं । विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होने के बावजूद वे कभी जनता के बीच नहीं जाते । अपॉइंटमेंट देकर चुनिंदा लोगों से मिलते हैं और 'ट्विटर बॉय' बनकर अपनी जिम्मेदारियों का इति श्री समझ लेते हैं । अब सुनने में आया है कि वो एक यात्रा निकालने जा रहे हैं । लेकिन सच्चाई तो यह है वो लोगों की भावनाओं को भड़काने के इरादे से जा रहे हैं । श्री सिन्हा ने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार इस नकारात्मक मानसिकता से प्रभावित हुए बिना बिहार को बदलने और बढ़ाने में जुटी है । हमारी प्राथमिकता राज्य में आय और अवसर की असमानता से निपटना है । शिक्षा, कौशल और तकीनीकी के विकेंद्रीकरण से रोजगार सृजन करना है । प्रदेश में फिजिकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर को गांव-गांव तक पहुंचना है । हमारी  सरकार का ध्येय स्पष्ट रूप से मोदी जी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में 'प्रगति के रोडमैप' को धरातल पर उतारना है ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image