बिहार मे आये दिन किसी न किसी मुद्दे को ले सत्ता व विपक्ष के बीच बयानबाज़ी का दौर जारी है।शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर लालू परिवार पर हमला करते हुए तंज कसा है और कहा कि लालू प्रसाद और उनके पुत्र तेजश्वी यादव को बयानवीर शहजादे का दर्जा दिया है। विजय सिन्हा ने कहा कि आजकल राज्य में गिरे कुछ पुलों पर 'लालू परिवार घड़ियाली आंसू' बहा रहे हैं । जबकि स्वयं उनको 15 साल शासन में रहने का मौका मिला और उनके साहबजादे भी चोर दरवाजे से 4 साल उपमुख्यमंत्री रहे । तब उनकी नज़र इन बातों पर नहीं गई ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि पिता-पुत्र की यह जोड़ी जब सत्ता में रहती है तो अलग-अलग तरकीबों से 'मुद्रा मोचन' करना इनका एकमात्र उद्देश्य होता है । भ्रष्टाचार के दलदल में लालू प्रसाद के पूरे परिवार के पांव इतने धंसे हुए हैं कि सजायाफ्ता होकर जिंदगी गुजारने को विवश हैं । किसी को याद नहीं है कि अपने शासन में इन्होंने कभी किसी भ्रष्टाचारी पर जुबान खोली हो या कार्रवाई की हो । आज ये लोग व्यंग्य और बयान का खेल खेल रहे हैं ।आगे खस कि अपने कुकृत्यों से एक जमाने में पूरे बिहार को हंसी, मजाक और शर्मिंदगी का पात्र बनाने वाले लालू परिवार को याद रखना चाहिए कि हमारे मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में न केवल प्रदेश में विकास हुआ है बल्कि भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगा है । पुल गिरने की घटनाओं में भी राज्य सरकार ने त्वरित संज्ञान लिया है । अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री जी ने कड़े निर्देश दिए हैं । दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों को चिह्नित कर हम कठोर कार्रवाई भी कर रहे हैं ।