बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने राजद के क्रियाकलापों से नाराज होकर तमाम जदयू में शामिल लोगों का स्वागत किया है और कहां है कि यह लोग अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए जदयू में शामिल हुए हैं। क्योंकि आरजेडी में इन लोगों को अपना कोई भविष्य नजर नहीं आ रहा था। इसके साथ ही मंत्री विजय चौधरी ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज की मांग,जातीय जनगणना व आरक्षण की सीमा में बढ़ोतरी की मांग को नीतीश कुमार की सोच का प्रतिफल बताया है।आगे विजय चौधरी ने कहा है कि यह तीनों लंबित मांग नीतीश कुमार के नेतृत्व में फलीभूत हुई है ।विपक्ष केवल झूठा श्रेय लेने के लिए इन विषयों पर अनावश्यक हल्ला मचा रही है विजय चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा में विपक्ष के सदस्य गण तख्तियां लेकर हंगामा कर रहे थे बजट में बिहार के साथ सौतेलापन होने की बात कह रहे थे तो वही नई दिल्ली में ईडी गठबंधन के सांसदगण बिहार को विशेष सहायता मिलने पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे।ईडी गठबंधन के सहयोगी दलों में यह भारी विरोधाभास विपक्ष के मानसिक दिवालियापन का दिखता है। विजय चौधरी ने कहा है कि राजद आज राज्य की जनता के सामने भ्रम फैलाना चाहती है कि यह तीनों मुद्दे उनके द्वारा उठाए गए थे और उनके ही प्रयास से यह लगभग सफल हुआ है लेकिन जनता उनकी कूटनीति को समझ चुकी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें सबक ही सिखायेगा।