Join Us On WhatsApp

संस्कृति विरासत बढ़ा रही है देश का मान: विजय सिंह

Vijay on modi
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने प्रधानमंत्री के मन की बात के आयोजन को देखने के बाद कहा कि भारत की बहुरंगी संस्कृति का आज दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में सम्मान होना हम सब के लिए बड़े गौरव की बात है । हमारी सांस्कृतिक विशेषताओं ने अपनी 'सॉफ्ट पवार' के जरिए दुनिया के अलग हिस्सों में  हमारे देश प्रति उत्सुकता के साथ विशेष सम्मान का भाव पैदा किया है।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने 'मन की बात' में बताया कि किस प्रकार कुवैत में आधे घंटे का साप्ताहिक कार्यक्रम हिंदी में प्रसारित किया जाता है । तुर्कमेनिस्तान में वहां के राष्ट्रीय कवि के नाम आयोजित कार्यक्रम में हमारे गुरूदेव रवींद्रनाथ टैगोर की भी प्रतिमा का अनावरण किया गया है । कई देशों में भारतीय विरासत के प्रति प्रेम दर्शाने के लिए लोकप्रिय आयोजन किये जाते हैं । दुनिया के कई देशों में वहां के सबसे मशहूर प्रतीक स्थलों पर योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास किये गए । सबसे बड़ी बात है कि ये तमाम पहल वहां की स्थानीय सरकारों ने किये । यह दुनिया मे भारत की 'सांस्कृतिक पूंजी' के बढ़ते महत्त्व को रेखांकित करता है ।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp