बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि अगले कुछ दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार NDA सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही देश 'विकसित भारत' के संकल्प की दिशा में तेजी से अग्रसर हो जाएगा । बिहार में भी डबल इंजन की सरकार आचार सहिंता के बंधनों से मुक्त होकर नई ऊर्जा और उमंग के साथ विकास कार्यों में फिर से जुट जाएगी ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि मोदी जी ने कई बार कहा है कि विकसित भारत के संकल्प को धरातल पर उतारने में देश के पूर्वी हिस्से की भूमिका अहम होने वाली है । इस लिहाज से देखा जाए तो आने वाले दिनों में देश के तीव्र विकास में बिहार का विकसित होना भी लाज़मी है । 2005 में बिहार को जंगलराज से निजात दिलाकर जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनी है तबसे हमने न्यायपूर्ण सतत विकास को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया है ।श्री सिन्हा ने कहा कि बिहार में महिलाओं और युवाओं के नेतृत्व में विकास की अपार संभावनाएं हैं । राज्य में जब से NDA की सरकार बनी है तब से लेकर आजतक महिलाएं हमारी सरकार की नीतियों के केंद्र में रही हैं । जिसका असर आज महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थितियों पर बेहद सकारात्मक रहा है । उसी तरह आज हमारा राज्य देश के सबसे युवा राज्यों में से है । इसलिए हमारे पास 'जनसांख्यिकीय लाभांश' का पूरा लाभ उठाने का अवसर है ।श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री जी और राज्य में मुख्यमंत्री जी दोनों भ्रष्टाचार और भेदभाव से मुक्त सुशासन के लिए संकल्पबद्ध हैं । दोनों ही नेता महिला और युवाओं की केंद्रीय भूमिका के साथ विकास के पक्षधर रहे हैं । अतः आने वाले दिनों में समाज के इन दोनों वर्गों को विशेष रूप से लक्षित करते हुए शांति और समृद्धि से सम्पन्न बिहार बनाने के लक्ष्य की दिशा में हम तेजी से बढ़ेंगे ।