Daesh NewsDarshAd

उपमुख्यमंत्री ने अपने आवास पर किया वृक्षारोपण

News Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने आवास पर वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन, पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान सहित भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे । वृक्षारोपण के बाद 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की महत्ता के बारे में बताते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि यह हमारे ग्रह को हरा-भरा और बेहतर बनाने का एक जन अभियान है । प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने विगत एक दशक में प्रकृति के संरक्षण और संवर्द्धन के जरिए जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए जो प्रयास किये हैं, यह अभियान उसी की एक कड़ी है ।श्री सिन्हा ने कहा कि हमारी संस्कृति सदा ही प्रकृति अनुकूल जीवनशैली की पोषक रही है । हम प्रकृति को मां का दर्जा देकर उसकी पूजा करने वाले लोग हैं । यह अभियान उसी सोच को साकार करते हुए  वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण संरक्षण में जनभागीदारी को बढ़ाने का प्रयास है।आगे कहा कि बिहार में NDA की सरकार ने शुरू से ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सतत प्रयास किया है । अवैध वृक्ष की कटाई को रोकते हुए वृक्षारोपण पर व्यापक बल दिया गया है । यही कारण है कि विगत वर्षों में राज्य के हरित आवरण में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिला है । हमने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण को महज प्रतीकात्मक अनुरोध से आगे बढ़ाकर जनभागीदारी से जोड़ने का प्रयास किया है । इसकी वजह से आज प्रदेश के लोगों में भी प्रकृति के संरक्षण के प्रति जागरूकता काफी बढ़ी है ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image