Daesh NewsDarshAd

प्रोपेगेंडा फैलाना राहुल गांधी का लक्ष्य: विजय सिंह

News Image

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रोपगेंडा फैलाना आज  राहुल गांधी का एकमात्र लक्ष्य हो चला है । बिना किसी तर्क और आधार के वे देश की जनता को गुमराह करने वाली बातें करते हैं । कभी बिना अध्यक्ष की अनुमति के लोकसभा में देवी-देवताओं की तस्वीर ले आते हैं, कभी कोई और फोटो दिखाने की बालहठ पर उतर आते हैं, तो कभी अपूर्ण जानकारी के साथ महाभारत के 'बिम्ब-प्रतीकों' का उल्लेख करने लगते हैं ।  बीते दिन मध्य रात्रि में उन्होंने अपने ऊपर ईडी की जांच की आशंका से जुड़ा ट्वीट कर दिया । उनका हालिया आचरण और व्यवहार को लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष की गरिमा के अनुकूल  कतई नहीं माना जा सकता।श्री सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी को अपना आदर्श मानने वाले एक नौजवान नेता बिहार में भी हैं । संयोग से वे भी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं । वे भी अपने 'हीरो' की तरह आभासी दुनिया के एक्टिविस्ट बने रहते हैं । निराधार बातें करना, जमीनी हकीकत से कटे रहकर जनसरोकार का दिखावा करना और सामाजिक विभाजन को बढ़ाकर अपनी राजनीति को साधना उनकी भी कार्यशैली का हिस्सा है । दोनों ही बिना संघर्ष के 'परिवारवादी राजनीति' के कारण संवैधानिक पद पर आ बैठे हैं । इसलिए जनसरोकार से कहीं अधिक उनका लक्ष्य क्षणिक लोकप्रियता बटोरना है । अपने इस व्यवहार से ये दोनों देश और प्रदेश की राजनीतिक संस्कृति को नकरात्मक रूप से प्रभावित कर रहे हैं।श्री सिन्हा ने कहा 'परिवारवादी सत्ता' की सामंती सोच से प्रभावित ये दोनों नेता देश की लोकतांत्रिक नब्ज को कभी समझ ही नहीं सकते । ये अबतक समझ ही नहीं पाए हैं कि इनकी नकारात्मक राजनीति के कारण ही बार-बार जनता इन्हें नकारती आई है । आगे भी अगर ये इसी रास्ते पर चलते रहे तो जनादेश तो इनकी पहुंच से दूर रहेगा ही जल्द ही ये लोग राजनीतिक रूप से हाशिये पर चले जाएंगे ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image