Daesh NewsDarshAd

बीजेपी ने दी तेजस्वी यादव को चेतावनी

News Image

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव को चेतावनी दी है ।कहा कि सोशल मीडिया एक्टिविस्ट बनने की जगह तेजस्वी यादव को अपने आसपास देख ले। उनकी पार्टी से लेकर निजी सहयोगियों तक में खुद को अव्वल दर्जे का जालसाज, रंगदार और आरोपी बनने की होड़ मची है । अभी कुछ दिनों पहले उनके सरकारी आप्त सचिव के तार नीट प्रश्नपत्र लीक मामले से जुड़े प्रमुख आरोपी से जुड़े होने की खबर से लोग उबरे भी नहीं थे कि इधर उनकी पार्टी की एक विधायक और एक बड़बोले प्रवक्ता की सरेआम गुंडागर्दी लोगों के सामने आ गई है ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि जिलापरिषद सदस्य जैसे  लोकतंत्र के हमारे एक जनप्रतिनिधि को इनकी विधायक और पार्टी के प्रवक्ता जान से मारने की धमकी देते हैं । जनप्रतिनिधियों को जबरन अपने आवास में कैद करते हैं और जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव को गलत तरीके प्रभावित करने का प्रयास करते हैं । और राजद के 'अर्धसाक्षर' शहजादे वातानुकूलित कमरे में बैठकर ट्विटर पर ज्ञान का पाठ पढ़ा रहे हैं । लेकिन वे न भूलें कि यह उनका जंगलराज नहीं है यह डबल इंजन की सरकार का जनताराज है । इसमें अपराधी, आरोपी और दोषी किसी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे ।श्री सिन्हा ने कहा कि नैतिकता और ईमानदारी का आवरण ओढ़ने से पहले तेजस्वी यादव पहले अपने घर की सफाई करें । क्योंकि रंगदारी, ठेकेदारी,जालसाजी और दलाली को अपनी पार्टी में शामिल होने की 'सामान्य अर्हता' बनाकर अब वे लोगों को बरगला नहीं सकते । आज का बिहार उनके द्वारा पोषित अराजक तत्वों को अब बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है ।ने कहा कि रंगदारी और गुंडागर्दी राजद की विशिष्ट संस्कृति रही है । ये जब सत्ता में होते हैं तब तो गुंडाराज चलाते ही जब विपक्ष में होते हैं तो इनके शोहदे अपनी हरकतों से प्रदेश की शांति को भंग करने के प्रयास में जुटे रहते हैं ।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image