Join Us On WhatsApp

देश के युवा मोदी के साथ :विजय सिन्हा

Vijay on yuva voter

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह चुनाव मोदी जी के पक्ष में युवा मतदाताओं के एकमुश्त समर्थन के कारण भी बेहद खास है । देश के कुल मतदाताओं में 22 फीसद मतदाता 18 से 29 वर्ष की आयु के हैं । इस मतदाता वर्ग ने क्षेत्र, जाति, धर्म, वर्ग और लिंग की सीमाओं को तोड़कर जिस प्रकार अबतक मोदी जी की गारंटी को गले लगाया है, उससे इंडी गठबंधन की हवा निकल गई है ।श्री सिन्हा ने कहा कि देश के नौजवानों ने देखा है कि मोदी जी की सरकार में हर हफ्ते औसतन उच्च शिक्षा का एक संस्थान खोला गया, स्टार्ट अप, मुद्रा और कौशल विकास की योजनाओं के माध्यम से रोजगार और स्वरोजगार को प्रेरित किया गया, खेलो इंडिया और ओलंपिक पोडियम जैसी योजनाओं के जरिये खेल के क्षेत्र में देश का नाम ऊंचा करने के लिए सुविधाओं को बढ़ावा दिया गया । संसदीय लोकतंत्र में एक तिहाई महिला आरक्षण सुनिश्चित होने से भी सबसे ज्यादा लाभ युवा नारीशक्ति को ही मिलने वाला है । वैश्विक मंच पर आज भारत की छवि जिस प्रकार मजबूत हुई है, उससे भी युवाओं के लिए  अवसर के अनेक दरवाजे खुले हैं ।  मोदी जी ने तो साफ कहा है कि विकसित भारत के सपने को सच करने में 'अमृत पीढ़ी' के हमारे नौजवान साथियों की नेतृत्वकारी भूमिका होगी । इसलिए मोदी जी ने अपने तीसरे कार्यकाल में पहले 125 दिनों में 25 दिन युवा-केंद्रित विकास की कार्ययोजना के नाम निर्धारित किया है । 


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp