Daesh NewsDarshAd

हरियाणा जैसे ही होंगे बिहार के नतीजे: विजय कुमार सिन्हा

News Image

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में  लगातार तीसरी बार बढ़े हुए बहुमत के साथ जो भारतीय जनता पार्टी के जीत की हैट्रिक लगी है, वह हमारे प्रधानमंत्री की परिश्रम की पराकाष्ठा और तपस्या की ताकत का परिणाम है । प्रधानमंत्री मार्गदर्शन में हरियाणा में पिछले 10 वर्षों से सभी 36 बिरादरी को साथ लेकर अच्छी नीति नीयत और नतीजे वाली  सरकार चल रही है । यह जनादेश समरसता के साथ विकास के उस एजेंडे के प्रति जनता के विश्वास का परिणाम है ।श्री सिन्हा ने आगे कहा कि यह चुनाव परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं के समूहिक प्रयास का परिणाम है । सबसे बढ़कर यह देश के संविधान, लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं में अटल आस्था रखने वाली भावना का परिणाम है । वहीं दूसरी तरफजातिवाद के जहर और परिवारवाद के प्रभाव को हर कीमत पर पोषित करने वाली मानसिकता की हार है । देश के लोकतंत्र को अपनी सत्ता की जागीर समझने वाली सोच आज एक बार फिर से  हारी है । जो लोग फैक्ट्री में जलेबी बना रहे थे हरियाणा की जनता ने उनको हार का धूल चटाया है ।श्री सिन्हा ने कहा कि जिनके पैर जमीन पर नहीं हैं उन्हें हरियाणा की जनता ने उस हवाई संस्कृति की हवा निकाल दी है । निश्चित रूप से  इस चुनाव परिणाम का बहुत दूरगामी परिणाम होने जा रहा है ।  आने वाले दिनों में हम झारखंड और महाराष्ट्र में अच्छी नीति पर आधारित हमारी  राजनीति की जनता में स्वीकार्यता स्पष्ट रूप से दिखेगी ।श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में NDA की सरकार  'बढ़ते बिहार बदलते बिहार' के लिए हर दिन प्रयास कर रही है । इसलिए तकरीबन हर चुनाव में बिहार की जनता ने  उस प्रयास को जनादेश दिया है । हमें पूरी उम्मीद है कि आगमी विधानसभा चुनाव में भी  जनता का लगातार मिल रहा विश्वास हमारे NDA गठबंधन को फिर से हासिल होगा ।

DarshAd
Darsh-ad

Scan and join

Description of image