Daesh NewsDarshAd

विजयादशमी आज, जाने पूजा और रावणवध का शुभ मुहूर्त...

News Image

Desk- आज का दिन बहुत ही खास है. आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है. इस त्योहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक मानकर मनाया जाता है.आज के दिन को विजयादशमी भी मनाई जाती है.

इस विजयादशमी को लेकर दो कथाएं प्रचलित हैं. पहली के कथा के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल की दशमी तिथि को प्रभु श्रीराम ने रावण की मारकर लंका पर विजयी परचम लहराया था. दूसरी कथा के अनुसार, विजयादशमी के दिन आदि शक्ति मां दुर्गा ने दस दिन तक चले भीषण संग्राम के बाद महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था. इस कथा के अनुसार आज भी पूजा पंडालों में मां दुर्गा द्वारा महिषासुर का वध करते हुए प्रतिमा बनाई जाती है. वही देश भर में आज के दिन राम के द्वारा रावण वध का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसमें रावण और उसके भाई कुंभकरण बेटे मेघनाथ का पुतला बनाकर उसमें आग लगाया जाता है. इस रावण वध समारोह में देश के प्रधानमंत्री के साथ ही विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री और अन्य राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होते हैं. इसको लेकर लोगों में काफी उत्साह होता है और बड़ी संख्या में लोग  रावण वध समारोह में शामिल होने पहुंचते हैं. वही एक वर्ग हर साल रावण वध समारोह करने के बजाय मानव को अपने खुद के अंदर के रावणत्व यानी अहंकार को खत्म करने की अपील करता है.

 इस साल विजयादशमी के शुभ मुहूर्त और योग की बात करें तो दशमी तिथि 12 अक्टूबर यानी आज सुबह 10 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और तिथि का समापन 13 अक्तूबर यानी कल सुबह 09 बजकर 08 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार 12 अक्टूबर यानी आज ही विजयदशमी  मनाया जा रहा है. पूजन के लिए आज सुबह 11 बजकर 44 मिनट से लेकर 12 बजकर 30 मिनट का समय मिलेगा. फिर, आज दोपहर 02 बजकर 03 मिनट से लेकर 02 बजकर 49 मिनट तक का समय मिलेगा, जो कि 46 मिनट का है. और अपराह्न पूजा यानी देवी अपराजिता की पूजा का समय आज दोपहर 01 बजकर 17 मिनट से लेकर 03 बजकर 35 मिनट रहेगा.

 वही रावण दहन की बात करें तो धार्मिक मान्यता के अनुसार रावण दहन प्रदोष काल में किया जाता है. इसलिए, रावण दहन का समय आज शाम 5 बजकर 53 मिनट से लेकर शाम 7 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image