Daesh NewsDarshAd

उपमुख्यमंत्री ने की जनता से अपील

News Image

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद से ही इंडी गठबंधन के स्वयम्भू नेता देश के अलग-अलग हिस्सों में भ्रम का मायाजाल फैलाने में जुटे हैं। न इनके पास नेता है, न नीति है और न नीयत है । वहीं दूसरी तरफ 10 साल में मोदी जी की सरकार ने जो काम किये उसे देश और दुनिया ने जाना और सराहा है । इसलिए NDA के पास 10 साल का रिपोर्टकार्ड भी है और अगले 25 साल में विकसित भारत बनाने का रोडमैप भी है। श्री सिन्हा ने कहा कि देश के लोगों ने देखा है कि मोदी जी के शासन में आने के पहले जो बैंक बेहद खराब हालात में थे, पिछले 10 वर्षों में उनकी स्थिति न केवल सुधरी बल्कि आज वे देश के विकास के स्तम्भ बनकर उभरे हैं। जहां कर की चोरी, कर से बचने के लिए घूसखोरी और असमान कर की व्यवस्था से देश बेहाल था, मोदी जी ने 'एक देश एक कर' की व्यवस्था बहाल कर देश का आर्थिक एकीकरण किया। डिजिटल पेमेंट की जो व्यवस्था मोदी जी ने बनाई उसे आज दुनियाभर में सराहा जा रहा है । डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था ने लीकेज मुक्त जनकल्याण के साथ भारत में नए रोजगार के अवसर खोले हैं। ये इंडी गठबंधन वाले लोगों के बीच महंगाई का रोना रो रहे हैं। क्राइम, करप्शन और कमीशन की दुकान चलाने वाले जंगलराज के नायक और उनके 34 वर्षीय 'स्कूल ड्रॉप आउट' शहजादे लोगों में भ्रम फैलाकर फिर से अपना लूटतंत्र कायम करने के सपने बुन रहे हैं श्री सिन्हा ने कहा कि  इंडी गठबंधन के नेता अपनी आसन्न हार से इतने हताश हो चुके हैं कि कभी राम को लाने वाले मोदी जी की तुलना औरंगजेब से करते हैं तो कभी उन्हें जमीन में गाड़ने की बात करते हैं । लेकिन ये लोग भूल गए हैं कि ये जितना कीचड़ उछालेंगे कमल उतना खिलेगा। ये जितनी गालियां मोदी जी को देंगे, देश की जनता उतनी बार मोदी जी के गले में जीत का हार डालेगी ।

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image