उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने राजद विधायक के द्वारा तेजस्वी यादव को युधिष्ठिर की भूमिका में ले जाने के सवाल पर दिया करारा जवाब
चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के के सवाल पर उन्होंने कहा उनका स्वागत है
उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह आज पटना से दिल्ली रवाना हुए पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की राजद के विधायक अख्तरुल इमान शाहीन ने कहा है कि अपराध को लेकर तेजस्वी यादव को युधिष्ठिर की भूमिका में लेकर आएंगे नीतीश कुमार भीष्म पितामह की भूमिका में है तो चिराग पासवान कर्ण की भूमिका में जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव उनके साथ की जो जमात है जंगल राज लाने वाले लोगों की जमात है अपराध भ्रष्टाचार को पोषित करने वाले जनता की गाड़ी कमाई लौटकर एक्ट संपत्ति जमा करने वाले न्यायालय के द्वारा जिन लोगों के द्वारा बिहारी शब्द को कलंकित किया और बदनाम किया गया बिहार के विकास को रोका गया अराजकता का माहौल बनाया गया वह जमात से यह चाहते हैं की जनता को भरम कर हम सत्ता में आ जाएं आपके माता-पिता के कारनामा से अपराधियों का मनोबल कैसे बड़ा मुजफ्फरपुर के अंदर एक मंत्री को बचाने के लिए एक फिर तक नहीं होने दिए आज भी अपराधियों को टिकट देकर विधानसभा विधान परिषद लोकसभा तक पहुंचाते हैं यह मानसिकता का जब तक आप त्याग नहीं करेंगे आपको कोई नैतिकता नहीं है अपराध और भ्रष्टाचार पर बोलने का कोई हक नहीं है
चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो राष्ट्रवाद का साथ लेकर चलेंगे उन सब का स्वागत है एक राष्ट्र श्रेष्ठ राष्ट्र बनाने को लेकर जो लोग आएंगे वह हम लोगों के साथ हैं राष्ट्रवाद के साथ चलेंगे सबका साथ सबका विकास लेकर चलेंगे उन सब का स्वागत है राष्ट्र को कमजोर करने वाला समाज को जातीय जहर से लड़ने वाले लोग राष्ट्र के ही तैसी नहीं है जातिगत गणना को लेकर चिराग पासवान समर्थन कर रहे हैं वहीं तेजस्वी यादव का रहे हैं की सबसे पहले हमने जातिगत गणना की बात लेकर आई जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि कौन क्या कह रहा है जनता देख रही है विकसित भारत बनाकर देश आगे बढ़ रहा है ऐसी मानसिकता को जनता जानकारी देगी देश को विकास चाहिए नौजवानों को रोजगार चाहिए मान स्वाभिमान के साथ हर भारतीय आगे बढ़े यह संकल्प चाहिए