उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का बयान तेजस्वी यादव के पहले चरण चुनाव मे बीजेपी के फ्लॉप होने पर कहा तेजस्वी यादव क्या कहेंगे अपने बारे में लिखेंगे कि वह फ्लॉप हो गए उनकी पारिवारिक जिम्मेदारी समाप्त हो जाएगी परिवार का एक सदस्य नहीं जीतेगा और उनका खाता भी नहीं खुलेगा यह पूरी तरह से वह लिख ले आखिर कौन सा ऐसा विजन है बिहार को बर्बाद करने वाले बिहार को लूटने वाले दिल्ली में जाकर देश को जाकर लूटेंगे देश को बर्बाद करेंगे बिहार की जनता यह गलती नहीं करने जा रही है उनको कही से अवसर नहीं दे रही है राहुल गांधी के भागलपुर दौरे पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा लोकतंत्र में सबको आने का अधिकार है और राहुल गांधी जब अपना ही क्षेत्र छोड़कर भाग जाते हैं दूसरे के क्षेत्र में वह कितना वोट दिला पाएंगे यह पूरा बिहार और पूरा देश जानता है। मुंगेर लोकसभा खगड़िया लोकसभा दोनों जगह जा रहे हैं और यह बता रहे हैं देश की जनता बिहार की जनता बिहार की बर्बादी करने वाले को कतई फिर से बिहार में अवसर नहीं देगा मोदी जी की गारंटी पर उसको पूर्ण विश्वास है और विकसित बिहार बनाने का संकल्प है।