Join Us On WhatsApp

विजय सिन्हा का बयान

Vijy singha ka byan

झारखंड मंत्री कैस मामले पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कर्पशन और भरस्टाचार चरम पर है देश को खोखला भ्रष्टाचारी लोग कर रहे ,

80 के बाद जो राजनीति के उचष्ठ पद पर बैठा है वैसे सब लोगों की संपत्ति की जाँचहोनी चाहिए जो राष्ट्र को लुटा है उनका रिपोर्ट कार्ड बना चाहिए।

जो संवेधानिक संस्था पर जाँच के बाद सवाल उठाते है उनकी सम्पत्ति की जाँच होनी चाहिए 

और राजनीति पर बैन लगना चाहिए। 

तेजस्वी के द्वारा pm को बुजुर्ग कहने पर विजय कुमार ने कहा वो युवा है कमर में दर्द है शरीर का हाल बेहाल है 

इस उम्र में भी प्रधानमंत्री अपने योग के बल पर पूरे देश को सजा रहे हैं सवार रहे है 

विश्कर्मा की संतान के रूप में सबको आज युवा हो महिलाओं किसान हो सबके हित में काम कर रहे हैं 

आप तो सिर्फ अपने हित में काम कर रहे हैं आप परिवार के हित में काम कर रहे हैं समाज के लिए कौन सी उपलब्धि आती हे बता नहीं पा रहे  है। 

जम्मू कश्मीर में हुए हमले पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा आतंकवादियों का मनोबल टूटा है 

पाकिस्तान बेचैन है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी फिर से तीसरी बार pm  बनने जा रहे हैं 

और जिनके यार हैं आतंकवादी उग्रवादी भ्रष्टाचारी वह अपने यार के लिए नाटक नौटंकी कर अस्थिरता फैलाना रहा चाहते हैं 

लेकिन वह सफल नहीं होंगे क्योंकि देश के प्रधानमंत्री और देश के गृह मंत्री जी ने साफ शब्दों में कह दिया है 

जो बीमारी महामारी के रूप में देश में फैला था वह बीमारी अब नहीं लौटने देंगे पूरी ताकत से आतंकवाद को खत्म करेंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp