Join Us On WhatsApp

विजय सिन्हा का बयान

Vijy singha ka byan

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मतदाताओं के लिए लिखे गए पत्र और 2005 से पहले की स्थिति का पत्र में जिक्र करने को लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट तौर पर दो तिहाई नौजवानों यह अवगत कराना चाह रहे हैं कि 2005 के पहले नरसंहार करने वाले  है नरसंहार करने वाले जंगल राज् के लोगों का भय का वातावरण था हत्या अपहरण लूट बलात्कार किस तरह से उद्योग चलता था पूरे बिहार के अंदर उद्योग धंधे बंद हो गए थे यहां के लोग भय से पलायन करने के लिए विवश थे और 2005 से 10 के बीच में यह जंगल राज् पर कमांड किया गया सुशासन स्थापित किया गया और यह आज के नए नौजवानों को जानना चाहिए जिन लोगों को यह भरमाना चाहते है यह सत्ता में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं फिर जनता की गाढ़ी कमाई लूटते रहेंगे रोहिणी आचार्य के द्वारा सम्राट चौधरी के ऊपर दिए गए बयान पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा दुखद है दुर्भाग्यपूर्ण है इस तरह की मानसिकता आरजेडी के नेचर में है आरजेडी के लोगों से आप अपेक्षा रखेंगे की कोई आदर्श की बात करेगा कोई शिष्टाचार और सम्मान की बात करेगा यह बेकार की बात हो चुकी है आरजेडी के नेचर में ही उदंडता है आरजेडी के नेचर में ही अशिष्टता है और आरजेडी के नेचर में ही जंगल राज की मानसिकता है। प्रधानमंत्री पर कांग्रेस द्वारा दिए गए बयान पर विजय कुमार सिन्हा ने कहा जो इस तरह के लोग बोलते हैं उनका ठीक खुद मानसिक स्थिति ठीक नहीं है कांग्रेस के लोग पूरी तरह से बीमार है देश को बीमार करना चाहते हैं जनता ने उनको मुक्ति पा लिया है उनकी पार्टी भी बीमार है यह मानसिकता के लोग अपनी बीमारी में कुछ भी  बयान देते है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp