Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विजय सिन्हा का मुकेश सहनी पर दिया बड़ा बयान

Vijy singha ka Mukesh sahni par Diya bda byan

मुकेश सहनी के द्वारा प्रधानमंत्री पर विवादित टिप्पणी करने के मामले पर विजय सिन्हा ने कहा जो माफिया लोग है जंगल राज वालों के साथ गया है वही संस्कार वह ग्रहण करेंगे और यह जंगल राज वाले लोग हमेशा बिहार को लज्जित करते हैं बिहार को लज्जित करने वाले लोग देश के प्रधानमंत्री का सम्मान नहीं कर पाएंगे नहीं समझ पाएंगे इसे बिहार को मुक्त करना जरूरी है क्योंकि बिहार के जंगल राज्य को गुंडाराज में तब्दील करने वाले की जो जमात बनी है बिहार की जनता उसे कतई स्वीकार नहीं करेगी राजद से रामा सिंह के छोड़ने पर विजय सिन्हा ने कहा 

आरजेडी डूबने वाली नाव है और चुनाव के बाद जीरो पर आउट होगा लालू परिवार की जिम्मेदारी इस चुनाव में समाप्त हो जाएगी और 2025 में वह 25 सीट भी पार नहीं करेगा यह जनता तयकर चुकी है

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp