Join Us On WhatsApp

विजय सिन्हा का तेजस्वी पर बड़ा बयान

Vijy singha ka tejasvi par bda byan

नरेंद्र मोदी के पटना में हो रहे रोड शो पर तेजस्वी यादव के द्वारा साधे गए निशाने का जवाब दिया विजय कुमार सिन्हा उपमुख्यमंत्री ने विजय कुमार सिन्हा ने कहा तेजस्वी यादव नौकरी में कमाई और यहां के उग्रवादी और अपराधियों को सदन में पहुंचाने में लगे हैं  इन् सब पर उनको जवाब देना चाहिए ।आज रोजगार का  पावर बिजली पहुंचाने का लोगों के जिंदगी में प्रकाश लाने का अगर जो कोई व्यक्ति का नाम है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है लेकिन श्रीमान लालु यादव जी और उनके पुत्र यह अपराधी उग्रवादी को सदन तक पहुंचाते हैं और लोगों के बीच क्या संदेश देते हैं बिहार की क्या गरिमा बढ़ती है प्रधानमंत्री बिहार में रेगुलर आते हैं बिहार के प्रति उनका स्नेह है विकसित बनाने और यह मानने की बिहार विकसित होगा बिहार को विकसित करने के लिए यह अपराधी उग्रवादी और भ्रष्टाचारी मानसिकता से मुक्ति बहुत जरूरी है और इस मुक्ति के लिए राजद को लालटेन को बुझाना आवश्यक है लालू प्रसाद यादव मुसलमानों को आरक्षण देने का नहीं मुसलमानों के वोट के तुष्टिकरण का काम कर रहे है। ये लोग उग्रवादी आतंकवादी अपराधी से भी वोट मिलेगा तो उसको भी आरक्षण के दायरे में लाने वाले लोग हैं यह सनातन के संतान जो हमारे दलित अति पिछड़ा और जो संविधान निर्माता ने इनको अधिकार दिया था उसके अधिकार का हनन करने वाले लोग हैं और ऐसी मानसिकता वाले लोगों को बिहार से मुक्त करना जरूरी है क्योंकि हर बिहार को लज्जित करने का और बिहारी शब्द को गाली बनाने वाले यह लोग हैं तेजस्वी ने एनडीए की सरकार को राक्षस राज बताया है इस मामले पर विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए की सरकार ने 80 करोड़ को भूख से मुक्ति दिलाया 25 करोड लोगों को गरीब रेखा से बाहर लाया हर घर तक बिजली पहुंचा हर गांव को सड़क से जोड़ा और सबको के स्वास्थ्य की गारंटी दिया वह राक्षस है तो यह किन के वंशज है इनके यार कौन है सबको पता है उनके यार कौन है यह जवाब दे आतंकवादी उग्रवादी अपराधी ऐसे लोग को संरक्षित क्यों करते हैं यह जवाब देना चाहिए।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp