Daesh NewsDarshAd

विजय सिन्हा तेजस्वी के ट्वीट पर भड़के

News Image

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के द्वारा केन्द्र सरकार हो या राज्य सरकार पर लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से हमला बोल रहे है ,जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव को जंगलराज के युवराज बताते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेवारी सिर्फ ट्वीट करना है जनता के बीच उसके दर्द और आशु पोछने का नहीं प्रशासन के द्वारा किए गए करवाई से अवगत नहीं करना ,सरकार पूरी तरह से सजग हैं और करवाई कर रही है,आप कोई जिम्मेवारी कर नृर्वह नहीं कर रहे है आपको हमने बताया था कि 24घटना के अंदर बताइए की पेपर लीक मामले में को जांच चल रही है उसमे प्रीतम और सिकंदर के साथ क्या संबंध है और उसके परिवार के साथ क्या साठ गांठ है वो नहीं बता पा रहे है और लोगो को भी भरमा रहे है ,आपने देखा की प्रशासन की सजगता बैंक लूटने के मामले में पुलिस ने किस तरह से इनकाउंटर किया है सजग हो जाइए अपने लोगो को चेता दीजिए सावधान हो जाइए क्योंकि जो जंगलराज के पुरौधा है वो भ्रष्टाचार में स्नलिप्त रहेंगे वो वक्से नहीं जायेगे उनकी भी दुर्गति तय है चाहे अपराधी हो या माफिया या भ्रष्टाचारी सरकार सब पर निगाह रख रही है सजगता से काम कर रही है बरगलाने नहीं सच को स्वीकार करे  पद पर बैठने की जम्मेबारी का निर्बाह्न करने सिर्फ ट्वीट न करे

Darsh-ad

Scan and join

Description of image