Join Us On WhatsApp

नोएडा के निठारी कांड पर बनी फिल्म में विक्रांत मैसी ने निभाया खलनायक रोल

Vikrant Massey played the villain role in the film based on

आजकल ओटीटी का क्रेज हर किसी में देखा जा रहा है.ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ‘सेक्टर 36’ स्ट्रीम कर रहा है . इस सीरीज की अगर बात करे तो यह सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनाई गई सीरीज है. इस सीरीज में एक सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है. 12वीं फेल से दर्शकों का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी खलनायक की भूमिका में हैं और छोटे-छोटे बच्चों को अगवा कर उनकी नृशंस हत्या करते दिख रहे हैं.

बता दे की इस सीरीज की कहानी नोएडा के दिल दहला देने वाले निठारी कांड की याद दिलाती है.वही इस सीरीज में अपने अभिनय से विक्रांत ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है की वह मौजूदा दौर के अभिनेताओं की क़तार में अपनी विस्फोटक प्रतिभा की वजह से चर्चा में हैं और अपनी अलग मज़बूत पहचान बना रहे हैं.

बताते चले की इस सीरीज में विक्रांत ने सुरेंद्र कोली से मिलता जुलता किरदार प्ले किया है. वही बारहवीं फ़ेल जैसी सफल फिल्म में सकारात्मक और प्रेरक रोल करने के बाद इस सीरीज में उन्होंने नकारात्मक किरदार निभाया है जो क़ाबिले तारीफ है और यह दिखाती है कि उन्हें इमेज की परवाह नहीं है,वह चुनौतीपूर्ण किसी भी रोल को प्ले कर सकते हैं.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp