Desk- बिहार पुलिस के सिपाही की चोरी सरेआम पकड़ी गई, और सजा के रूप में ग्रामीणों ने उसके हाथ पीले कर दिए...
यह मामला मुंगेर, खगड़िया और समस्तीपुर जिले से जुड़ा हुआ है.खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर ठुठी निवासी शिवम कुमार समस्तीपुर जिले में सिपाही के रूप में पोस्टेड है. उसकी रिश्तेदारी मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के प्रसंडो गांव में है. अपने रिश्तेदारी में आने-जाने के दौरान ही इसी गांव की निधि कुमारी से करीब 6 महीना पहली बार मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद मोबाइल पर बात होने लगी और दोनों एक दूसरे के नजदीक आने लगे. फिर चोरी चुपके मिलने का सिलसिला शुरू हुआ. इसी सिलसिले में शिवम कुमार शुक्रवार को निधि से मिलने आया था. दोनों को मिलते और एकांत में बातचीत करते हुए कुछ ग्रामीणों ने देख लिया फिर पकड़ कर दोनों से पूछताछ की जाने लगे. दोनों ने एक दूसरे से प्रेम संबंध होने की बात कही और शादी के प्लान के बारे में भी बताया.
तभी ग्रामीणों ने दोनों के परिजनों को सूचना दी. प्रेम संबंध को शादी में बदलने के लिए दोनों परिवार राजी हो गए और फिर मंदिर में दोनों की धूमधाम से शादी करा दी गई.
प्रेम विवाह एक आदर्श विवाह की तरह आयोजित किया गया. मंदिर में दोनों पक्षों के परिवार के साथ ही कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए और फिर दोनों प्रेमी प्रेमिका से दूल्हा दुल्हन और अब पति पत्नी के रूप में नए जीवन की शुरुआत की है.