Join Us On WhatsApp

हाज़त में मौत के बाद ग्रामीणों का बवाल, थाने को घेरा

Villagers create ruckus after death in custody, surround pol

Motihari - बड़ी खबर पूर्वी चम्पारण से है. थाना के हाजत में एक युवक के मौत होने के बाद ग्रामीणों ने झरोखर थाना को घेर रखा है। थाना का घेराव करने वाले ग्रामीणों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से नन्हक राय की मौत हुई है।घटना के बाबत बताया जा रहा है कि कल नन्हक राय को मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में कल सुबह थाना पर लाया था और रात में झरोखर थाना के हाजत में नन्हक राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। हाजत में मौत पर पुलिस का कहना है कि हाजत में शर्ट से फंदा लगाकर नन्हक ने आत्महत्या कर लिया है। पुलिस के इसी दावे पर ग्रामीण सवाल उठा रहे है कि नन्हक हाजत में आत्महत्या क्यो करेगा ? क्या उसे उम्र कैद की सजा मिलने वाली थी ? या फिर मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में फाँसी की सजा होने वाली थी ? पुलिस का दावा है कि हाजत में आत्महत्या किया गया है पर सबसे बड़ा सवाल यह है कि हट्टा कट्टा लम्बा आदमी अपने शर्ट से हाजत में आत्महत्या कैसे और क्यो करेगा ? पुलिस के मुताबिक हाजत में कैमरा लगा हुआ है पूरी सच्चाई कैमरा में कैद हुए होगा पर अभी तक पुलिस सीसीटीवी फुटेज नही देख सकी है ।

 मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp