Join Us On WhatsApp

कटिहार में मुखिया के पति और बेटे को ग्रामीणों ने बनाया बंधक..

Villagers held Mukhiya's husband and son hostage in Katihar

Katihar- खबर कटिहार से है.यहां के कोढा प्रखंड के बिनोदपुर पंचायत में जनाजे में शामिल होने पहुंचे विनोदपुर पांचायत के मुखिया के पति और उसके पुत्र को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया जिसकी सूचना पाकर रौतारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मुखिया पति और उसके पुत्र को लोगो की चुंगल से निकालकर थाने ले गई।

मामले के बारे में बताया जाता है कि विनोदपुर पांचायत की मुखिया बीबी फरजाना के पति हारून रशीद अपने बेटे मो0 स्लमान के साथ गाँव मे एक व्यक्ति के जनाजे में शामिल होने गया था इसी दौरान लोग आक्रोश में आ गए और दोनों को  बंधक बनाकर पंचायत बिठा दी गई। दरअसल 

बिनोदपुर पंचायत के मुखिया बीवी फरजाना के एक पुत्र की दो-तीन साल पूर्व हत्या कर दी गई थी और इसी हत्या के मामले में उनके द्वारा गांव के कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया था और उस मामले में गांव के कुछ लोग जेल भी गए थे लेकिन पुलिस ने मुखिया पुत्र की हत्याकांड का जब खुलासा किया तो गांव के लोग निर्दोष साबित हुए और हत्याकांड में पुलिस ने उनके भाई गिरफ्तार किया था. इसी वजह से मुखिया और उसके घर के लोगो से ग्रामीण नाराज चल रहे थे और कई बार मामले में पांचायत भी हुई थी लेकिन उस पांचायत में मुखिया के परिवार के लोग नही आते थे जिससे ग्रामीण गुस्से में थे.यही वजह है कि  गाँव मे एक जनाजे में शामिल होने गए मुखिया के पति और बेटे को लोगो ने पकड़ लिया और पांचायत कर फैसले की मांग करने लगे 

पुलिस ने कहा है कि ग्रामीणों की बंधक से छुड़ाकर मुखिया और उसके पुत्र को थाने लाया गया है. मामले की पूरी जानकारी ली जा रही है। नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

 कटिहार से रहमान की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp