Bettiah - पश्चिम चम्पारण के मझौलिया अंचल क्षेत्र के हरपुर गढ़वा पंचायत में सैकड़ो किसानों ने बैठक और प्रदर्शन के माध्यम से सर्वे नहीं करवाने का ऐलान किया है ।किसानों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक हम लोग अपने जमीन की सर्वे नहीं कराएंगे ।
किसनो की मांग है कि जो भी लगान रसीद बाकी है उसे सुधार किया जाए.जो भी दस्तावेज दाखिल खारिज हुआ है जिसका लगान रसीद ऑफलाइन कटा हुआ है वह ऑनलाइन अपडेट नहीं है या रजिस्टर टू में मेंटेन नहीं है तो सुधार किया जाए l जिसका जमाबंदी कोई भी कमी हो जैसे कि नाम पिता का नाम खाता खेसरा रकवा चौहदी आदि का कैंप लगाकर सुधार किया जाए l जो भी दस्तावेज दाखिल खारिज नहीं हुआ है या जो दस्तावेज रिजेक्ट हो गया है उसको तुरंत दाखिल खारिज करने के लिए कैंप लगाया जाएl कुछ लोग ऐसे भी ऐसे हैं कि जिनके पास जमीन है लेकिन किसी कारण बस कागजात नहीं है और वह कागजात जिला में भी उपलब्ध नहीं है इसका उचित समाधान किया जाए l
सर्वे के समय जमीन का कागजात हम लोग प्लॉट पर ही उपस्थित होकर जमा करेंगे ,ग्रामीण ने बताया कि हमारे यहां बाढ़ ग्रसित क्षेत्र है और यहां आगलगी और बाढ़ की ज्यादा घटना होती रहती है जिसके कारण बहुत लोगों के पास जमीन है मगर कागजात नही।इन मांगों को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन किया और सरकार के विरोध नारेबाजी की
बेतिया से आशीष की रिपोर्ट.