बड़ी खबर नालंदा जिले से है जहां अतिक्रमण हटाने पहुंची पुलिस का ग्रामीणों द्वारा पूरजोर विरोध किया गया. जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. खूब बवाल देखने के लिए मिला. इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि जिले के रहुई थाना क्षेत्र के शिवनंदन पुर में हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिसकर्मी अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. लेकिन, पुलिस को ग्रामीणों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया. लेकिन, ग्रामीण नहीं माने.
नतीजन, इस दौरान भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया. उसके बाद पुलिस की टीम ने मकान के ऊपर बुलडोजर चलाया. ग्रामीणों का कहना है कि, यहां पिछले 40 साल से 120 घर बना हुआ है. जिसमें करीब 600 लोग राझ रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन द्वारा लोगों के घर को उजाड़ा जा रहा है. बिहार शरीफ के एसडीओ अभिषेक पलासिया ने कहा कि, हाईकोर्ट के आदेश पर हमलोग अतिक्रमण को हटाने आये हैं. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.